आज किसानों की खनोरी बॉर्डर पर होगी महापंचायत, रणनीति बनेगी, डल्लेवाल ने इलाज के प्रस्ताव को फिर ठुकराया
RNE Network
किसान आंदोलन को गति देने के लिए आज पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत हो रही है। इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा के किसानों के अलावा देश के कई भागों के किसान भी भाग लेंगे।
खनोरी बॉर्डर पर 39 दिन से आमरण अनशन कर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब सरकार के निर्देश पर इलाज के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने परसों ही पंजाब सरकार की खिंचाई की थी। कोर्ट का कहना था कि हमने अनशन समाप्त कराने का नहीं, इलाज कराने का कहा था। उसके बाद भी डल्लेवाल ने इलाज का पंजाब सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया। आज इसी अनशन स्थल पर किसानों की महापंचायत हो रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार होगा। डल्लेवाल भी अपनी बात रखेंगे।