Skip to main content

जयपुर की घटना: साइकिल पर सिलैंडर लाया, भूखे बच्चों के लिए खाना बनाया, गैस लीक हुई और लग गई आग, पूरा परिवार खत्म

आरएनई, नेटवर्क।

तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घटना इतनी दर्दनाक थी कि मौत के बाद देखने वालों के भी आंखों से आंसू निकल पड़े।

मामला जयपुर के विश्वकर्मा इलाके का है जहां खाना बनाते समय गैस सिलैंडर में आग लगने से परिवार के पांच सदस्य जलकर मर गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहारी के मोतिहारी जिले में रहने वाले राजेश यादव जयपुर में किराये के मकान में रहते थे। गांव जाकर परिवार लौटा था। घर में गैस सिलैंडर खत्म हो गया तो वह सुबह पहले जाकर साइकिल पर सिलैंडर लाया गया। उसे लगाकर चालू किया तो आग लग गई।

देखते ही देखते निकलने के रास्ते बंद हो गए। आस-पास के लोगों को पता चला। वे आए। फायर ब्रिगेड आई। आग बुझाई और अंदर जाकर देखा तो सबका कलेजा फटा रह गया। हादसे में 26 वर्ष के राजेश यादव, उनकी 24 वर्षीय पत्नी रूबी, 07 साल का ईशु, 04 साल की खुशमानी और 02 साल के दिलखुश की मौत हो चुकी थी। एसीपी अशोक चौहान की देखरेख में शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी सहित प्रदेशभर के नेताओं ने संवेदना जताई है।