Skip to main content

संगठन की मजबूती के लिए जिलों में होंगे प्रशिक्षण शिविर, वार रूम में प्रशिक्षण की तैयारी शुरू हुई

RNE Network.

कांग्रेस का यह वर्ष संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष में पार्टी ने बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक के संगठन को मजबूत किया जाना है। निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी भी करनी है। उसके लिए राजस्थान की इकाई भी अब सक्रिय हो गई है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अगले माह जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रशिक्षण शिविर में संगठन के कामकाज को गति देने और नए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी।प्रशिक्षण शिविरों की तैयारी को लेकर पार्टी के वार रूम में बैठक भी हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव जसवंत गुर्जर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रशिक्षण शिविरों की रणनीति को लेकर मंथन हुआ।