Skip to main content

Trump Zelensky war of words : क्या जेलेंस्की के बहाने दुनिया को धमकाने की कोशिश कर रहे थे ट्रम्प

  • ट्रम्प अकड़े, जेलेन्सकी नहीं झुके, डिप्लोमेसी को द्वन्द्व में बदलते दुनिया ने लाइव देखा

RNE Special.

पहले बात कुछ तस्वीरों की :

पहली तस्वीर में दुनिया की दो महाशक्तियों में से एक रूस के साथ युद्ध से जूझ रहे छोटे देश यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेन्सकी का दूसरी महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्वागत करते नजर आते हैं। स्वागत की इस तस्वीर में ट्रम्प का हाथ जेलेन्सकी के कंधे पर है और जेलेन्सकी के चेहरे के भाव बता रहे हैं कि कंधे पर पड़ा यह हाथ हमदर्दी या सहानुभूति का नहीं दबाव का है।

दूसरी तस्वीर है बातचीत की। यहां व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रम्प, जेलेन्सकी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ अधिकारी और मीडिया मौजूद हैं। ट्रम्प जेलेन्सकी को दबाने वाले अंदाज में दिख रहे हैं। जेलेन्सकी लगातार हर बात का प्रत्युत्तर दे रहे है। ट्रम्प के चेहरे को देखकर लगता है कि उन्हें युद्ध के हालात में दबे हुए एक छोटे देश के राष्ट्रपति का इतना बोलना नागवार गुजर रहा है। इस हालात को देख वेंस बातचीत में कूद पड़ते हैं। वे थैंकलेस होने की तोहमत लगाते हैं। जेलेन्सकी अब भी झुकते हुए नजर नहीं आते।

तीसरी तस्वीर ट्रम्प पर फोकस होती है। वे अब लगभग आवेशित हैं। वे कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं “आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आपके लोग बहुत बहादुर हैं, लेकिन, या तो आप सौदा करने जा रहे हैं, या फिर हम बाहर हो जाएंगे। और अगर हम बाहर हो गए, तो आप लड़ेंगे।” ये शब्द चेहरे के भावों से स्पष्ट हैं। इस बीच जेलेन्सकी ट्रम्प को युद्ध की तस्वीरें भी दिखाते हैं।

चौथी तस्वीर में जेलेन्सकी अकेले हॉल से बाहर निकलकर अपनी काली एसयूवी में बैठते, रवाना होते नजर आते हैं। मतलब साफ है कि अंदर कुछ ऐसा हो चुका है कि एक राष्ट्राध्यक्ष को विदा करने भी कोई बड़ा अधिकारी या नेता बाहर नहीं आया।

क्या ट्रम्प दुनिया को धमकाना चाहते हैं :

ट्रम्प-जेलेंस्की की मीडिया के सामने ओपन मीटिंग जहां हैरान करने वाली रही वहीं इस मुलाक़ात में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल हुआ और जैसे तेवर दुनिया को दिखाये गए वह एक डरावने तमाशे की तरह है। यूं लगा कि जेलेंस्की के बहाने दुनिया को धमकाने की कोशिश हो रही है। हुआ यह कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के तेवर से खुद ट्रम्प भड़क गए।

यूं बनते-बनते बिगड़ती गई बात :

दरअसल बात तब बिगड़नी शुरू हुई जब जेलेंस्की ने यह समझने की कोशिश की कि हमने युद्ध को टालना चाहा था। जेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा “हमने कैदियों की अदलाबदली के लिए समझौते पर साइन किए थे, लेकिन रूस ने तमाम समझौतों को तोड़ दिया।” इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस कुछ तीखे दिखे।

ऐसे में जेलेंस्की ने वेंस से पूछा कि “क्या आपने यूक्रेन आकर स्थिति को देखा है?” इसके साथ ही वेंस ने जेलेंस्की पर ओवल ऑफिस आकर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगा दिया। बस, बात बिगड़ती चली गई। बहसबाजी इतनी बढ़ी कि यूक्रेन और ट्रंप प्रशासन के संबंध खराब हो गये। इतने खराब कि बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद जेलेंस्की ने फिर से बातचीत शुरू होने के लिए एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वाइट हाउस से निकल जाने के लिए कहा। सबने देखा जेलेंस्की काली एसयूवी में अकेले चुपचाप मुंह लटकाए निकले।

जानिए कैसी-बातें बोली गई :

व्लेदिमीर जेलिन्स्की बोले :

“…उन्होंने हमारे देश के हिस्से पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने 2014 में इस पर कब्जा कर लिया, तो इतने सालों के दौरान मैं सिर्फ बाइडेन से बात नहीं कर रहा था, उस वक्त ओबामा राष्ट्रपति थे, फिर राष्ट्रपति ट्रंप का समय आया, फिर राष्ट्रपति बाइडेन आए और अब फिर राष्ट्रपति ट्रंप का समय है। भगवान भला करे। अब राष्ट्रपति ट्रंप उसे रोकेंगे। लेकिन 2014 के दौरान किसी ने उन्हें (पुतिन को) नहीं रोका। … उन्होंने लोगों को मार डाला।

… 2014 से 2022 तक… किसी ने उन्हें नहीं रोका। आप जानते हैं कि हमने उनके साथ बातचीत की थी, बहुत सारी बातचीत की थी। मेरी द्विपक्षीय बातचीत हुई थी।…मैं, एक नए राष्ट्रपति की तरह। 2019 में मैंने उनके साथ वह सौदा किया जो मैंने उसके साथ मैक्रोन और मर्केल की मौजूदगी में समझौता साइन किया था। हमने सीजफायर, संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर किए। उन सभी ने मुझसे कहा कि वह अब कभी आक्रमण नहीं करेंगे। हमने फिर उस पर हस्ताक्षर किए। गैस कॉन्ट्रैक्ट। गैस कॉन्ट्रैक्ट। लेकिन उसके बाद उन्होंने सीजफायर तो तोड़ दिया। उन्होंने हमारे लोगों को मार डाला और उन्होंने कैदियों की अदला-बदली नहीं की। हमने कैदियों की अदला-बदली पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। …जेडी, आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं? आपका क्या मतलब है?”

ऐसे भड़के वेंस कि फिर बात संभली ही नहीं :

जेडी वेंस बोले..मैं उस कूटनीति की बात कर रहा हूं जो आपके देश में हो रहे विनाश को रोक देगी। “मिस्टर प्रेसिडेंट, मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर बहस करने की कोशिश करना अपमानजनक है। अभी, आप लोग घूम-घूम कर सैनिकों को अग्रिम मोर्चे पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं, क्योंकि आपके पास जनशक्ति की समस्या है। आपको राष्ट्रपति (ट्रंप) का शुक्रिया अदा करना चाहिए।”
इस बीच जेलेंस्की बोले- “क्या आप कभी हमारी समस्याओं को देखने गए हैं?”

वेंस ने कहा, “मैंने स्टोरीज देखी हैं। मुझे पता है कि क्या होता है जब आप लोगों को प्रोपेगेंडा यात्रा पर लाते हैं, मिस्टर प्रेसिडेंट। क्या आप इस बात से असहमत हैं कि आपको अपनी सेना में लोगों को लाने में समस्याएं हुई हैं, और क्या आपको लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के ओवल ऑफिस में आना और प्रशासन पर हमला करना सम्मानजनक है, जो आपके देश के विनाश को रोकने की कोशिश कर रहा है?”…और ट्रम्प की गुस्से में बातचीत एंट्री :

जेलेंस्की: “सबसे पहले, युद्ध के दौरान, हर किसी को इस युद्ध से समस्याएं थी, यहां तक कि आपको भी। आपके पास अच्छे समाधान हैं और आप अभी (इसे) महसूस नहीं करते हैं, लेकिन आप इसे भविष्य में महसूस करेंगे…”

जेलेंस्की की बात काटते हुए ट्रम्प भड़के :.. हमें यह मत बताइए कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं। हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें यह मत बताइए कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं।”

जेलेंस्की: “मैं आपको नहीं बता रहा हूँ, मैं जवाब दे रहा हूं…”ट्रंप ..आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं। हम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत महसूस करने जा रहे हैं। आपकी स्थिति अच्छी नहीं है। आपने खुद को बहुत बुरी स्थिति में ला दिया है। आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। हमारे साथ आप होंगे तभी आपके पास ऑप्शन होंगे। आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वो इस देश के लिए बहुत अपमानजनक है।
“आप इस युद्ध को जीतने नहीं जा रहे हैं। लेकिन आपके पास हमारे साथ मिलकर इससे बाहर निकलने का बेहतरीन मौका था।”

“बस बहुत हो गया। मुझे लगता है कि हमलोगों ने बहुत देख लिया है।

(Source : विभिन्न मीडिया पर आए बातचीत के वीडियो)