BIKANER : बीकानेर के रिद्धि-सिद्धि रिसोर्ट में “जोड़ों के फ्रेक्चर्स” थीम पर होगा आयोजन
RNE, BIKANER.
बीकानेर आर्थोपेडिक्स सर्जन सोसायटी द्वारा बीकानेर में राज्य स्तरीय कांफ्रेंस “मिडटर्म रोजाकोन – 2024″का आयोजन 7 और 8 सितंबर को किया जाएगा । इससे पूर्व 6 सितंबर को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अस्थि रोग विभाग के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन होगा। ।
डॉ बी एल खजोटिया ने बताया कि आगामी 7 और 8 सितंबर को बीकानेर के रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में राजस्थान आर्थोपेडिक्स सर्जन एसोसिएशन की राज्य स्तरीय कांफ्रेंस “मिडटर्म रोजाकोन – 2024” का आयोजन किया जाएगा जिसकी थीम “जोड़ों के फ्रेकचर्स” पर होगी । इस विषय पर संवाद, पैनल डिस्कसन, शोधपत्र प्रस्तुति, कार्यशाला आदि का आयोजन होगा ।
नव निर्वासित अध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि सोसायटी में डॉ आर पी लोहिया सचिव, डॉ अजय कपूर संयुक्त सचिव, डॉ प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए है । डॉ सुरेंद्र चोपड़ा, डॉ अमिताभ सुधार उपाध्यक्ष चुने गए है । कार्यकारिणी में नगर के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ आर जी गुप्ता, डॉ जी एस विजय, डॉ शशिकांत अग्रवाल, डॉ आर पी एस तोमर, डॉ शिवओम शुक्ला, डॉ बी एल चोपड़ा वरिष्ठ सलाहकार बनाए गए है ।
कार्यकारिणी में डॉ मनोज भामा, डॉ समीर पंवार, डॉ रोचक तातेड, डॉ पंकज मेहता, डॉ पी डी वर्मा, डॉ लक्ष्य चौधरी, डॉ ऋषभ सोनी को सदस्य बनाया गया है । आयोजन में डॉ श्रीधर पुरोहित, डॉ जे पी सारस्वत, डॉ विक्रांत शेखावत, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ अश्विनी जांगिड़, डॉ संजय तंवर, डॉ मनीष लांबा सहित अस्थिरोग विशेषज्ञ शामिल थे ।