Skip to main content

बीकानेर: बचपन के दोस्त साथ में ट्रेन से टकराये, मौत

बुरी खबर: दो दोस्त ट्रेन से टकराकर मरे

RNE Bikaner. 

बीकानेर में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बचपन के दोस्त राजेश गहलोत, छगन भाटी के शव जोहड़बीड़ डंपिग यार्ड से आगे रेलवे ट्रेक के पास मिले हैं।

दोनों के शव थोड़ी दूरी पर मिले और इनमें से एक भी ट्रेन के नीचे आने के निशान नहीं है ऐसे मंे चोटों के लिहाज से टकराकर दूर जा गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। थोड़ी ही दूरी पर इनकी बाइक खड़ी है जिन पर ये दोनों इस जगह पहुंचे थे।

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त शिवाबस्ती के रहने वाले थे। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे परिजन उनके शव देखकर दर्द से विलाप कर उठे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों के शव असहाय सेवा संस्था एवं खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारों के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल मोर्चरी में पहुंचाये गये हैं।

दोनों रात से गायब, राजेश को दो पत्नियां छोड़ गई :

गंगाशहर पुलिस थाना से अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गंगाशहर शिवाबस्तीनिवासी 27 वर्षीय राजेश पुत्र बिरजू माली और 27 वर्षीय छगन पुत्र चंदू माली आपस मंे गहरे दोस्त थे। दोनों रात से ही गायब थे। इनमें से राजेश ने दो बार शादी की।

दोनों ही लड़कियां बिहार की थी और दोनों चली गई। इससे वह दुखी भी था। इसके बावजूद दोनों के एक साथ आत्महत्या करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां दोनों के शव मिले हैं उससे थोड़ी दूरी पर पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट आदि भी मिले हैं। एक कहानी यह भी बताई जा रही है कि दोनों ट्रेन से कूदे होंगे जिससे उनकी मौत हो गई।