Skip to main content

Bikaner News : शादी की खुशियां बदल गई मातम में, गजनेर के अंगणेऊ गांव की घटना

RNE, BIKANER .

एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई । जब खौलते हुए भगौने में दो बच्चियां गिरने से एक ही मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह गंभीर जली हुई अवस्था में पीबीएम की बर्न इकाई में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गजनेर थाना के अंगणेऊ गांव में रामदेव नाई के घर पर शादी थी। घर में मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था और सुबह से घर में तैयारियां चल रही थी।

बींझरवाली निवासी गौरी शंकर नाई की दो बेटियां अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थी। शादी वाले भवन में आठ वर्षीय अंकिता सात महीने की तनुजा को गोद में उठाकर जा रही थी, भवन के एक कोने में हलवाई मिठाई, भोजन बना रहे थे। हलवाई ने बड़े से भगौने में उबले हुए आलू तो निकाल लिए लेकिन गर्म पानी भगौने में ही पड़ा था, अंकिता जब वहां से गुजर रही थी तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और दोनों खौलते हुए गर्म पानी में जा गिरी, गर्म पानी में गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गई।

आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को खौलते हुए पानी से निकाला। परिजन दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां 80 प्रतिशत झुलसी तनुजा ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जबकि गंभीर रूप से झुलसी हुई अंकिता का इलाज चल रहा है।