Skip to main content

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में होगा सर्वांगीण विकास- अंशुमान

RNE, KOLAYAT(BIKANER) .

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक विकास के सर्वाग्रिण विकास को देखते हुए समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयुपर के निर्देशानुसार करीबन 1 करोड़ रूपयों की लागत से 40 स्कूलों में दो-दो स्मार्ट रूम संस्थापित होगें।

दिनांक 03.04.2024 को समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणसर, सेवड़ा, बरसलपुर, गिरान्धी, नगरासर, माणकासर, चारणवाला, आरडी 860, नाथोन बास झझू, गंगापुरा, मण्डाल चारनान, नान्दड़ा, मढ़, खाखूसर, गजनेर, गोविन्दसर, खारी चारनान, कोटड़ी, गुड़ा, भाणेका गांव,

अक्कासर, सुरजड़ा, चाण्डासर, खिन्दासर, भोलासर, नोखड़ा, कोलायत, भेलू, दासौड़ी, बीठनोक, बरसिंहसर, सुरधना चौहानान, बच्छासर, किल्चू देवड़ान, स्वरूपदेसर, लालमदेसर, केसरदेसर जाटान, पलाना, कोलासर सहित गीगासर की विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास रूम का संस्थापन होने से नयी तकनीक से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी।