Skip to main content

परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई जायेगी

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर लीक के चलते रद्द हुई यूजीसी – नेट परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। इसका आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच होगा।

ये परीक्षाएं अब पेन- पेपर आधारित ( ऑफलाइन ) मोड में नहीं बल्कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( सीबीटी ) मोड में कराई जायेगी। एनटीए के नए कैलेंडर के अनुसार, जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक और एनसीईटी परीक्षा 10 जुलाई को सीबीटी मोड में होगी।

एनटीए 83 विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित कराएगी। बीते 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।