
BIKANER : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार की सुबह पहुचेंगे बीकानेर, ये रहेगा कार्यकर्म
RNE, BIKANER .
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल दो मई को प्रातः 7.20 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। श्री मेघवाल प्रातः 10 बजे शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर तथा प्रातः 11 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मल्टी पर्पज इनडोर हॉल का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 12.30 बजे नाल एयरपोर्ट में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। श्री मेघवाल इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेने के पश्चात् रात्रि 10.20 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।