अनूठा खेल, खास खिलाड़ी : ट्रांसप्लांट के बाद नई जिंदगी की शुरुआत का संदेश
RNE Network.
नर्मदा किडनी फाउंडेशन-मुंबई द्वारा 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष बीकानेर से अब तक 17 खिलाड़ियों ने प्रविष्टियां दी हैं, जिनमें से 14 खिलाड़ी पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इन खेलों में ऑर्गन डोनर और जिसने अंग लिया है दोनों ही भाग ले सकते हैं। फाउंडेशन के बीकानेर प्रभारी महेश देवानी ने बताया कि इस बार गेम्स में पैदल चाल 50 मी, दौड़ 100 मीटर, बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड, गोला फेंक, बैडमिंटन सहित अनेक गेम्स में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
डॉ राकेश रावत ने कहा कि ऐसे गेम्स से समाज में एक संदेश जाएगा कि ट्रांसप्लांट के बाद नई जिंदगी की शुरुआत की जा सकती है। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर जितेंद्र फलोदिया ने कहा कि किडनी फेलियर मरीज जो डायलिसिस पर है उनको ट्रांसप्लांट करवाने के बाद फिर से एक आम जिंदगी जीने के लिए ऐसे गेम्स से प्रेरणा मिलेगी।
नर्मदा फाउंडेशन की तरफ से खिलाड़ियों को आने-जाने का रेल का थर्ड एसी का किराया, एक दिन रुकने का खर्च, खाने सहित पुनर्भरण कर दिया जाता है, साथ ही दो टी शर्ट संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।