अभ्यर्थी अपने परीक्षा के जिले की जानकारी आयोग के पोर्टल पर जाकर ले सकेंगे
RNE, Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने संस्कृत शिक्षा विभाग की भर्तियों के लिए हो रही परीक्षा में बैठने वालों की जिले आवंटन की जानकारी अपलोड कर दी है। जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा के जिले की जानकारी ले सकेंगे।
आरपीएससी के तत्वावधान में संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य पदों की परीक्षा 8 से 12 सितंबर व 14 से 19 सितंबर तक होगी। इसके तहत पोर्टल पर अभ्यर्थियों के परीक्षा आवंटन जिले की जानकारी रविवार को अपलोड हो जायेगी। आयोग के अधिकृत सूत्रों के अनुसार प्रवेश पत्र 5 सितम्बर को अपलोड किए जायेंगे।