Skip to main content

सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला

RNE,SPORTS DESK

पहली बार T20WC खेल रही यूएसए की टीम ने पाकिस्तान जैसी अनुभवी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस वर्ल्डकप के मैच नम्बर 11 में टेक्सास में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम ने 44, शादाब खान 40 व शाहीन अफरीदी के 23* रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 159-7 स्कोर खड़ा किया। यूएसए की ओर से गेंदबाज कनिजेगी ने 3, नेत्रवलकर 2, अली खान व जसदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में यूएसए ने कप्तान मोनांक पटेल के 50, गौस के 35 व जोन्स के 36* की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इस प्रकार मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में यूएसए ने मो.आमिर की गेंदबाजी के विरुद्ध 18 रन बनाए । जवाब में पाकिस्तान सुपर ओवर में नेत्रवलकर की गेंदबाजी के विरुद्ध 13 रन ही बना सकी। इस प्रकार यूएसए शानदार जीत दर्ज करते हुए ग्रुप टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान मोनांक पटेल को चुना गया।