RAJASTHAN : लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस विभाग की कड़ी सख्ती
RNE, STATE BUREAU .
राजस्थान में लोकसभा चुनावों को लेकर इस बार कड़ी सख्ती रहेगी। हरियाणा से तस्करी कर राजस्थान होते हुए गुजरात सप्लाई होने वाली शराब की तस्करी को लेकर पुलिस विभाग ने विशेष प्लान तैयार किया है। आचार संहिता लगते ही शराब कारोबार से जुड़े लोगों को अपने वाहनों का ब्यौरा नजदीकी थाने में देना होगा। शराब ठेकेदारों के वाहन ट्रेस होंगे और पुलिस वाहनों की लोकेशन पर नजर रखेगी। इस संबंध में राजस्थान, हरियाणा और गुजरात की पुलिस मिलकर काम करेगी।
सीमा पर नाके लगाए
शराब तस्करी को रोकने के लिए उदयपुर में गुजरात के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता भी हुई है। बैठक में कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने गुजरात के अधिकारियों को कहा कि उदयपुर जिले की और से साबरकांठा व अरवल्ली जिलों की सीमा पर नाके स्थापित किए गए हैं. दोनों ओर निर्वाचन प्रक्रिया होनी है, ऐसे में मैन पावर की समस्या रह सकती है. इसलिए दोनों छोर से अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जाए, ताकि अधिक से अधिक पाईंट कवर किए जा सकें।
राजस्थान में तस्करी की ज्यादा आशंका
लोक सभा चुनावों के दौरान राजस्थान की ओर से शराब तस्करी बढ़ने की आशंका है. राजस्थान में सरकारी ठेका दुकानों से अधिक मात्रा में शराब की खरीदी होने पर सबंधित वाहनों को ट्रेस किया जाए. साथ ही वांछित अपराधियों की लिस्ट शेयर करने और उनकी धरपकड़ में सहयोग पर भी सहमति दी. कुछ जगह सीसीटीवी से भी निगरानी रहेगी।