विश्लेषक उलझन में, परिणाम को लेकर किसी भी तरह का आंकलन मुश्किल हो रहा
** 409 सीटों पर अब तक मतदान हो गया
** 2019 की तुलना में दो तिहाई सीटों पर वोट कम पड़े
** परिणाम को लेकर विश्लेषक उलझन में
आरएनई, बीकानेर
लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण का मतदान कल पूरा हो गया। अब केवल एक चरण का मतदान बचा है, जो 1 जून को होगा। मतगणना का काम 4 जून को होगा और देश को नई सरकार मिलेगी।
मगर अब तक जितनी सीटों पर मतदान हुआ है उसमें से लगभग दो तिहाई सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा कम वोट पड़े हैं। ये चकित करने वाली बात है। क्योंकि इससे सारे राजनीतिक समीकरण उलझ गए हैं और परिणाम को लेकर किसी भी तरह का आंकलन मुश्किल हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के पांच चरण में 409 सीटों पर मतदान पूरा हो गया और उसके आंकड़े भी चुनाव आयोग ने जारी कर दिए। छठे चरण का मतदान कल हुआ है और अभी तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी नहीं हुवै हैं। इसलिए पांच चरण तक 409 सीटों पर वोट कितने पड़े, ये सामने आ गया है।
इन 409 सीटों में से 258 सीटों पर, जो कि कुल सीटों का लगभग दो तिहाई है, इन पर मतदान गिरा है। इस नजरिए से देखें तो हर 5 वीं सीट पर इतने वोट भी नहीं पड़े जितने 2019 में डाले गये थे।
ये बड़ी बात है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे ये बात तो साबित होती है कि इस चुनाव में पक्ष या विपक्ष, किसी की लहर नहीं है। मतदाता बहुत सोच समझकर वोट दे रहा है या नहीं दे रहा है। इसी कारण इस बार चुनावी रुझान पर हर कोई टिप्पणी करने से बच रहा है।