Skip to main content

Water Bell in Bikaner : कलेक्टर नम्रता ने स्कूलों को आदेश दिया, तीसरे-छठे पीरियड में पानी पीने की घंटी बजाएं

  • बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने का अनूठा तरीका
  • सरकारी-प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए “Water Bell” का आदेश
  • लंच ब्रेक के अलावा दो पीरियड ऐसे जिनमें पानी पीने का ब्रेक होगा

RNE Bikaner.

बढ़ती गर्मी दे साथ बच्चों में हो रहे डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने एक अनूठी पहल की है। कलेक्टर नम्रता ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिया है कि वे स्कूल के दौरान जिस तरह एक पीरियड में लंच ब्रेक देते हैं उसी तरह दो बार पानी पीना भी याद दिलाएं। इसके लिए बकायदा दो पीरियड तय किए गए है। इन पीरियड में एक खास आवाज में घंटी बजेगी जिसे नाम दिया है “Water Bell.”

जानिए क्या है Water Bell का मकसद :

दरअसल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, जागरूकता एवं नियमित जल सेवन की आदत को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ‘वाटर बेल’ कार्यक्रम लागू करने का आदेश जारी किया है। रोटरी क्लब आध्या की पहल पर जिले के विद्यालयों में यह कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। यह पहल विद्यार्थियों में हाइड्रेशन की महत्ता स्थापित करने तथा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है।

इन दो पीरियड में बजेगी पानी की घंटी :

जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त विद्यालयों में प्रतिदिन दो बार तीसरे एवं छठे पीरियड के दौरान विशेष वाटर बेल बजाई जाएगी। यह बेल सामान्य बेल से भिन्न होगी, जिससे इसकी पहचान विशेष रूप से की जा सकेगी। वाटर बेल बजते ही शिक्षक विद्यार्थियों को जल सेवन के लिए प्रेरित करेंगे।

स्कूल प्रबंधन ध्यान रखेगा, रिपोर्ट भी जाएगी :

इस पहल की नियमित रूप से पालन हो इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को हिदायत गई है। इस कार्यक्रम की पालना की मासिक रिपोर्ट संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाई जाएगी।‌ यह आदेश सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रयासों के अंतर्गत पारित किए गए है। आदेशानुसार कार्यक्रम को विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।