Skip to main content

समाज सेवी चंद्र कुमार कोचर के सहयोग से आमजन को भीषण गर्मी में उपलब्ध होगा शीतल व स्वच्छ जल

आरएनई,बीकानेर। 

पुरानी जेल रोड पर आर्य समाज मंदिर के पास प्रसिद्ध व्यवसायी व समाज सेवी चंद्र कुमार कोचर द्वारा निर्मित शीतल जल मंदिर का लीला देवी गोलछा व विनोद देवी कोचर के हाथो लोकार्पण हुआ। चंद्र कुमार कोचर ने बताया कि इस जल मंदिर का उद्देश्य आम जन को शीतल व स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है ।

विष्णु चौधरी ने बताया कि चंद्र कुमार कोचर हमेशा जरूरत मंद लोगो की सहायता के लिए अग्रसर रहते है और जल मंदिर के साथ अपनी स्वर्गीय माता छोटा देवी अपने स्वर्गीय पिता सेठ गुलाब चंद कोचर की स्मृति में “छोटा गुलाब” नाम से एक आधुनिक सुख- सुविधाओं युक्त वातानुकूलित भवन का भी निर्माण करवाया है जो शीघ्र ही समस्त मोहल्ले वासियों के लिए और समाज के लोगों लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर शांतिलाल कोचर ,विष्णु चौधरी,मोहन लाल व्यास ,सुनील चौधरी, कैलाश सोनी , विजय कोचर , सुरेश मारू, विक्रम गोलछा, राजेश चौधरी , सागर मारू , पूर्व पार्षद जेठमल कोचर ,अनिल चौधरी ,मनीष चौधरी अशोक कोचर, प्रशांत कोचर ,सुरेंद्र कोचर ,शरद कोचर, राहुल कोचर ,

बाबूलाल धामू ,राजेंद्र कोचर अजय कोचर , मनोज सेन ,घनश्याम सोनी ,मनोज कोचर,रविशंकर चौधरी, कमल सेन, प्रदीप सोनी ,महबूब गुज्जर, सलीम भाटी, नवीन कोचर ,रूपचंद कोचर, रतन कोचर व मोहल्ले के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित थे ।