Skip to main content

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी, 30 जून तक किसान से गेहूं की खरीद की जायेगी

RNE Network

किसानों के लिए खुश खबर है। राज्य सरकार ने उनकी गेहूं की फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर लेने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिससे उनकी फसल कटाई के बाद खराब नहीं होगी।राज्य में गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी और 30 जून तक जारी रहेगी। भारतीय खाद्य निगम और राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ ने इसकी तैयारी कर ली है। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य भारत सरकार ने 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। वहीं राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर बोनस राशि 150 रुपये प्रति क्विंटल घोषित की है।