RPSC: 11 से भर सकेंगे विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता पत्र, आरएएस मेंस परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था
RNE Network
आरएएस मेंस परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 11 से 17 जनवरी तक विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भर सकेंगे।
ऑनलाइन लिंक 17 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता कर्म ऑनलाइन भरने के बाद ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा के तहत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।