पानी की डिग्गीया बनी जानलेवा, बीते 24 घंटो के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में दो की मौत
आरएनई,बीकानेर।
सिंचाई के लिए खेतों में बनी पानी की डिग्गीया जानलेवा साबित हो रही हैं। बीते 24 घंटो में जिले में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। पहली घटना जसरासर थाना क्षेत्र के सिनियाला गांव रोही की है। जहां डिग्गी में डूबने से 25 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र कोजाराम निवासी सिनियाला की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई भूराराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।जिसमें बताया कि 20 फरवरी को उसका भाई प्रेमचंद खेत में बनी डिग्गी पर लगा बूस्टर चालू करने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और डूबने से उसके भाई की मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी घटना छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में 20 फरवरी को चक दो आरएम लाखनसर की है। इस संबंध में रामलाल पुत्र सरदाराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।जिसमें बताया कि उसकी मां गीता देवी (55) डिग्गी से पानी निकाल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गई। जिससे पानी डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।