Skip to main content

अलवर के जनाना अस्पताल में तीन बच्चों का जन्म बना चर्चा का विषय

आरएनई,बीकानेर। 

समाचार का शीर्षक पढ़कर भले ही आपको ताजुब हो परंतु यह हकीकत है, अलवर जिला मुख्यालय पर जनाना अस्पताल में एक महिला ने शाम 4 बजकर 13 मिनट पर एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का जन्म चर्चा का विषय बना रहा।ये तीनों ही लड़के हैं। लेबर रूम की इंचार्ज निर्देश शर्मा ने बताया कि रामगढ़ की रहने वाली महिला पुष्पा ने शादी के तीन साल बाद तीन बेटों को एक साथ जन्म दिया है। मां के साथ ये तीनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। महिला ने सामान्य प्रसव से बच्चों को जन्म दिया है।तीन साल से नहीं थे बच्चे

लेबर रूम की टीम में जनाना अस्पताल के डॉ. टेकचंद, डॉ. सोनिका चंद्रा, इंदू बाला, एएनएम आशा वैष्णव, पदम सिंह, यशोदा बबीता आदि का सहयोग रहा। महिला के पति सत्यप्रकाश ने बताया कि तीन साल से बच्चे नहीं थे, भगवान ने एक साथ सभी कमी पूरी कर दी। बच्चों के जन्म पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और मिठाई बांटी गई।