Skip to main content

प्रचंड गर्मी में युवा संगठन ने पालसिए लगाकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की

RNE, KOLAYAT .

प्रदेश में प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। ग्रामीण अपने शरीर के तापमान को संतुलित रखने के लिए बार-बार पानी पी रहे है। परंतु बेजुबान पशु पक्षियों अपनी प्यास की स्थिति सांझा ही नहीं कर पाते। ऐसे में कोलायत के युवाओं ने सोमवार को तहसील परिसर में पालसिए लगाकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की।

राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर ने युवाओं के पालसिए अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह वाकई में पुनित कार्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य होते रहने से मानव जीवन का उद्देश्य सफल होता है।


एडवोकेट दिलीप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए उड़ते रहते है, लेकिन उन्हें पानी नहीं मिलता। ऐसे में युवाओं के संगठन ने तहसील सहित कोलायत के प्रमुख स्थान जहां पक्षियों का डेरा अधिक है वहां 121 पालसिए लगाने का संकल्प लिया।

साथ ही नियमित रूप से पालसियों में पानी डाला जाएगा। जिससे पालसियों का मुख्य उद्देश्य पुरा हो सके।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार रामभरोस मीणा, जयप्रकाश जाजडा, एडवोकेट चोरूलाल, चतुर्भुज भाट, गोपाल पंचारिया आदि मौजूद थे।