Skip to main content

रेप के आरोप में युट्यूबर को केरल की पुलिस ने पकड़ा, महिला को वीडियो से धमकाने व बलात्कार का आरोप

RNE Network

युट्यूबर मोहम्मद निशाल की मुश्किलें बढ़ गई है। केरल पुलिस ने इस पापुलर युट्यूबर को एक महिला को बलात्कार व धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। निशाल बहुत चर्चित युट्यूबर है और उसके बड़ी संख्या में फोलोवर है।

केरल के कोझिकोड में पुलिस ने युट्यूबर मोहम्मद निशाल को शादीशुदा महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस युट्यूबर की उम्र केवल 25 वर्ष है। इस युट्यूबर पर आरोप है कि आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर महिला से बलात्कार किया।