चुनाव में कहा था विरोधी को नहीं हराया तो अपना नाम बदल दूंगा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
राजनीति में आजकल नेताओं की बात पर बहुत कम भरोसा रह गया है। जनता का मानना है कि वे चुनाव के समय वादे करते हैं, गारंटियाँ देते हैं मगर चुनाव समाप्त होते ही भूल जाते हैं। उसमें भी हारने के बाद तो कोई भी बात याद भी नहीं रखते।
मगर इस दौर में भी आंध्रप्रदेश के एक नेता ने हार के बाद भी अपनी पहले से अपना वादा पूरा किया है और अपना नाम भी बदल लिया है।
बात है आंध्रा के अमरावती की। यहां वाईएसआरसीपी के नेता मुद्रगदा पद्मनाभम ने अपना नाम बदलकर पद्मनाभ रेड्डी रख लिया है।
आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि वह जनसेना प्रमुख पवन कल्याण से हार गये तो नाम बदल लेंगे। वह चुनाव हार गये। उन्होंने कहा, किसी ने मुझे नाम बदलने के लिए मजबूर नहीं किया। मैंने अपनी ईच्छा से अपने कहे अनुसार नाम बदला है।