
10 साल के बच्चे ने 60 सेकंड में याद किये पाई के 280 अंक, ब्रिटेन के अल्बर्टो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कमाल का कारनामा
RNE Network
दस साल के ब्रिटिश लड़के ने एक मिनट में पाई के सबसे ज्यादा डेसीमल प्लेसेस को याद कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ब्रिस्टल के अल्बर्टो डेविला आरागोन ने रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 60 सेकंड में पाई के 280 अंकों को याद कर सबको हैरत में डाल दिया।14 मार्च को पाई डे पर आयोजित प्रतियोगिता में आरागोन विजयी रहे और उन्होंने पाई के 280 अंकों को बिना देखे सुने सही सही सुना दिया। पाई डे गणितीय स्थिरांक पाई के सम्मान में मनाया जाता है।
अल्बर्टो की इस उपलब्धि की शुरुआत पिछले वर्ष पाई डे पर आयोजित प्रतियोगिता से हुई। इस प्रतियोगिता को अल्बर्टो ने 280 डिजिट याद करके जीता। रेकॉर्ड के लिए उन्होंने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से संपर्क किया, जहां एक गणितज्ञ को आमंत्रित किया गया। साथ ही, स्पोर्ट्स क्लब से टाइम्कीपर्स और पेशेवर गवाह को भी बुलाया गया।