पाला बदलने वालों में सांसद ,विधायक तक भी शामिल
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है। पाला बदलने वालों में विधायक तक भी शामिल है। अब पंजाब, असम, राजस्थान में ये दलबदल हुआ है। पंजाब में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है और इस राज्य में चुनाव को लेकर आप व कांग्रेस में सीटों को लेकर समझौता नहीं हो सका है।पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद धर्मपत्नी ने पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा तो कल कांग्रेस का साथ उनके एक विधायक भी छोड़ के चले गये। पंजाब के कांग्रेस विधायक राजकुमार चेढबेन्ना पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये।वे आप की तरफ से होशियारपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।बंगाल में टीएमसी के नेता अर्जुन सिंह व द्विएंड्यू अधिकारी ने भी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। असम में कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज अब्दुल खलीक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान में पूर्व सांसद डॉ करणसिंह यादव भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। सम्भवतः वे आज भाजपा का दामन थामेंगे।