Skip to main content

Video Viral : केन्द्रीय मंत्री की सभा में लोगों ने काम का हिसाब मांगा, नेता बोले-मत देना वोट

RNE, BIKANER .

शालीन भाषा का उपयोग और सौम्य चेहरे की पहचान वाले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की बीकानेर के एक गांव में सभा तब उखड़ गई जब लोगों ने काम का हिसाब मांग लिया।

जिन कामों का वादा किया था वे भी नहीं करने का आरोप लगा दिया। मंत्री मेघवाल सभा समाप्त कर निकलने लगे तो मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता लोगों से उलझ गए। यहां तक कह दिया, आपके वोट नहीं चाहिए।


एक नहीं दो नेताओं ने गांववालों को यह बात कही। एक बार भी नहीं दो से तीन बार मंच से उतरते हुए लौटकर भी लोगों को साफ कहा-आप वोट मत देना। नहीं चाहिए आपके वोट। मंत्री मेघवाल इस दौरान सीढ़ियां उतरकर अपनीगाड़ी की ओर बढ़ गए। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धीरदेसर गांव का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस गांव के लोगों ने मंत्री का भाषण समाप्त होने और कार्यक्रम से रवाना होते वक्त पहले सड़क सहित दूसरे कामों के लिए जो वादे किये थे वो पूरा करने की बात कही। मंत्री मेघवाल ने इसे सुना नहीं या बगैर जवाब दिये निकल गए। ऐसे में मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामान्यतया हर वक्त मेघवाल के साथ रहने वाले गुमानसिंह राजपुरोहित और विनोद गिरी गुसाईं ने एकबारगी कुछ समझाने की कोशिश।

यह दिख रहा है वीडियो में : 

भीड़ में से कोई शख्स बोला…

वोट लेने आ गए, काम नहीं किये !

ऐसे में एक बार गुसाईं उनसे उलझते नजर आये।

मंच से उतरने जा रहे गुमानसिंह बोले,

मत देना वोट !

भीड़ में से सवाल हुआ – क्या बोला ?

ऐसे में वापस मुड़कर आए और तेज आवाज में बोले,

नही चाहिये आपके वोट !!!

सुनने वाले को भरोसा नहीं हुआ और पूछा-हें ?

इस पर फिर गुमानसिंह बोले,

आपके वोट नहीं चाहिये !

भीड़ में मौजूद लोगों का कहना था, 2017 से सड़क सहित कई कामों का वादा कर रहे हैं। एक भी पूरा नहीं हुआ। वोट नहीं चाहिये ? जैसा वाक्य मंच से बोले जाने के बाद गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ा है। यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

भाजपा चुप ?

पूरे मसले पर मंत्री मेघवाल से लेकर भाजपा नेता तक चुप्पी साधे हैं। श्रीडूंगरगढ़ के कुछ नेता अब डेमेज कंट्रोल करने में लगे हैं। बीकानेर भाजपा के प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत पहले तो ऐसा कोई वीडियो होने से ही अनजान बने। फिर वीडियो देखकर बोले, आजकल डबिंग और छेड़छाड़ होती है। यह वीडियो भी ऐसा ही लग रहा है।

मेयर के ससुर हैं गुमानसिंह राजपुरोहित :

वीडियो में दिख रहे शख्स बीकानेर मेयर शुशीला कंवर के ससुर गुमानसिंह राजपुरोहित भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। ये आमतौर पर मंत्री मेघवाल के साथ कार्यक्रमों में रहते हैं।