Skip to main content

दिन भर चले कानूनी दांव पेंच के बाद केजरीवाल को सात दिन की रिमांड

RNE, NETWORK .

दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सात दिन की रिमांड दी है।  केजरीवाल को गुरुवार को रात में गिरफ्तार किया था। आज उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी थी, परंतु कोर्ट ने सात दिन की रिमांड अवधि स्वीकार की है।

रिमांड के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में कड़ी पूछताछ करेगी। आज कोर्ट में पेश दस्तावेजों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में मुख्य सरगना माना है। सीएम अरविंद केजरीवाल पर क़रीब 25 करोड़ रुपए के ट्रांसजेक्शन के डिजिटल सबूत मिटाने के अहम दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए हैं।

दूसरी ओर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी मोदी सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। कल आम आदमी पार्टी के लोग संसद का घेराव करेंगे। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार की शाम को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  के आवास पर पहुंची थी और सर्च के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।