Skip to main content

फागणिया फुटबाल: बीकानेर के धरणीधर मैदान में स्वांगों के फुटबॉल मैच ने खूब गुदगुदाया

  • भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने थामा मोदी का हाथ

RNE, BIKANER .

देशभर में भले ही इस बात की चर्चा को रही हो कि केजरीवाल को ईडी ने पकड़ लिया लेकिन बीकानेरी होली में हालात इसके विपरीत नजर आये। यहां ईडी की टीम के पीछे केजरीवाल झाड़ू लेकर भागते नजर आये। किक मारकर फुटबॉल को ईडी अधिकारियों की ओर उछाली और हंसते-मुसकुराते उनके साथ मैच खेला।


यह नजारा है शुक्रवार को बीकानेर के धरणीधर मैदान में हुए फागणिया फुटबॉल मैच का। स्वांगों के इस खास मैच में मैदान पर जहां देव, दानव, पुलिस, ईडी सब मौजूद थे वहीं इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने बड़ी तादाद में दर्शक भी मौजूद थे। खेल मैदान में भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दोनों ही मोदी से मिन्नतें करते हाथ थामने दिखे। भगवान राम, श्रीकृष्ण, राधाजी, हनुमानजी, शिवजी सभी फुटबॉल के पीछे भाग रहे थे।


आयोजन समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के मुताबिक, स्वांगों को दो कैटेगरी में बांटा गया। इनमें महिला-पुरूष आमने-सामने मैच खेले। वसुंधरा राजे के नेतृत्व में खेली महिलाओं की टीम देवाधिदेव महादेव के नेतृत्व वाली पुरूषों की टीम को हराया। महिलाओं की टीम में ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी थी ‘खेला होइबे।’


अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मैच में बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास सहित लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की तथा दोनों टीमों के स्वांग बनकर खेलने आए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप खिलौना कार प्रदान की ।

कन्हैया लाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपालकृष्ण हर्ष, रतन तंबोली, अशोक सोनी, दुर्गा शंकर आचार्य, किशोर जोशी, कपिल देव हर्ष, मालचंद सुथार, दिलीप बिस्सा, सत्यनारायण व्यास आदि स्वांग बनने के साथ ही आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे रहे।