श्रीडूंगरगढ़ : पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, शराब बनी मर्डर का कारण
RNE, BIKANER .
हत्या कर सड़क हादसे की व्यू रचना रचने वाले शातिर कातिल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के लिए पहेली बने डबल ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने पोस्टमार्टम किया तो साला ही बहनोई का कातिल निकला। पूरी सस्पेंस भरी स्टोरी में शराब मर्डर का अहम कारण बनी।
ये हैं पूरा मामला
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मार्च को पुलिस को श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर जाने वाली मुख्य सड़क पर तोलियासर के नजदीक सड़क दुर्घटना में घायल हेतराम नायक के बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना मिलती हैं। त्वरित पहुंचीं पुलिस घायल को सीएचसी भर्ती करवाती है, ईलाज के दौरान बयान दर्ज़ नही हों पाते और हेतराम नायक की मौत हो जाती है । इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब 12 मार्च को हेतराम की पत्नी लाली का शव भी लावारिस अवस्था में मिलता है। चार दिन में डबल मर्डर की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाल कर उस कातिल मनोज पुत्र मोतीराम नायक निवासी लिखमादेसर को अरेस्ट कर कड़ी पूछताछ करती है तो कातिल वारदात कबूल कर लेता है।
साला बहनोई ने पी दी शराब
पुलिस की तफ़्तीश में सामने आया है कि मर्डर की घटना से पहले हेतराम नायक ने अपने साले मनोज के साथ गांव की रोही में शराब पी थी। इस दौरान दोनों में मामूली बात को लेकर बहस हो गई। शराब के नशे में धुत्त मनोज ने तैश में आकर सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान हेतराम बेहोश हो गया। मनोज ने अपने बहनोई को बाइक से उसे खून से लथपथ अवस्था में तोलियासर के नजदीक सड़क किनारे डाल दिया।