नया शिक्षा सत्र आरम्भ होने में देरी न हो इसलिए परिणाम मई में जारी होंगे
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर इस बार इस साल की आयोजित अपनी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई माह में जारी कर देगा। परिणाम जारी करने की तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है माशि बोर्ड। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं व 12 वीं कक्षा के सभी नतीजे मई माह के अंत तक जारी कर देगा।
बोर्ड ने कॉपियां जांचने का काम तेज गति से आरम्भ कर दिया है। नया शिक्षा सत्र आरम्भ होने में देरी न हो इसलिए माशि बोर्ड समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है। ताकि विद्यार्थियों को आगे कहीं प्रवेश लेने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।