हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे शामिल
आरएनई,बीकानेर।
महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। संस्था के अध्यक्ष गोपाल गहलोत ने बताया भारत के अग्रणी समाज सुधारकों, शिक्षकों और विचारकों में से एक, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान द्वारा 11 अप्रैल सांय 6 बजे माणक गेस्ट हाऊस नोखा रोड में मनाई जाएगी।
इस कार्यक्रम को लेकर आज वृंदावन होटल में संरक्षक शशि शर्मा, उपाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत की उपस्थिति में आज बैठक की गई। इसमें इस कार्यक्रम को किस तरह भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा सके इसको लेकर चर्चा हुई। और अलग अलग कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी दी गई।
गहलोत ने कहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, विशिष्ठ अतिथि विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, जेठानंद व्यास, अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे।
गहलोत ने बताया कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर सदस्य चंपालाल गेदर, आरके सुतार, नारायण चोपड़ा, आनंद सिंह भाटी, श्यामसुंदर चौधरी, राजेंद्र पंवार, ओम रामावत, दिलीप गहलोत, पाबूदान सिंह राठौड़, दिलीप पूरी, कुलदीप यादव, मनोज विश्नोई, सुखराम दावा, राजाराम सीगड़, दिलीप चौधरी, मनीष सोनी, सोहन चांवरिया, नरेश नायक मोतीलाल हर्ष, जगन्नाथ योगी, देवेंद्र टाक को जिम्मेदारियां दी गई है।