Skip to main content

हार्दिक की कप्तानी में मिली पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया

RNE, SPORTS DESK

अपने शुरुआती 3 मैच में हार चुकी मुंबई इंडियन्स ने मैच नम्बर 20 , जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, में स्टेडियम में भारी संख्या में मौजूद अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा (49) व ईशान किशन (42) ने तेज शरुआत करते हुए 80 रनों की साझेदारी की व इसके बाद टिम डेविड(45),हार्दिक पांड्या (39) व शेफर्ड के ताबड़तोड़ 10 गेंदों में 39 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल को 2 , खलील अहमद को 1 व नोर्किया को 2 सफलता मिली लेकिन नोर्किया ने 4 ओवर में 65 रन खर्च किए।

मुंबई इंडियन्स ने दिखाया टीम एफर्ट

मुंबई इंडियन्स में किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नही लगाया लेकिन टीम एफर्ट की वजह से स्कोर 234 पहुंचाया।

स्टब्स की तूफानी पारी

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला विकेट 22 रन पर वार्नर के रूप में खोया। इसके बाद पृथ्वी शॉ के 66, अभिषेक पोरेल के 41 व स्टब्स के ताबड़तोड़ 25 गेंदों में 71 रनों के योगदान के बाद दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना सकी । इस तरह मुंबई इंडियन्स ने मैच 29 रनों से जीत लिया ।
प्लेयर ऑफ द मैच रोमारियो शेफर्ड को चुना गया ।

इस मैच में बने ये रिकॉर्ड

मैच में रिचर्डसन का कैच लपकने के बाद रोहित शर्मा के आईपीएल में 100 कैच हो गए हैं। सबसे ज्यादा कैच विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 110 कैच लपके हैं। इसके साथ ही मुंबई इंडियन्स एक ही वेन्यू पर सबसे ज्यादा 50 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। आईपीएल में 200+ स्कोर डिफेंड करते हुए मुम्बई इंडियन्स ने ऐसे सभी 14 मैच जीते हैं।

आज का अगला मुकाबला
लखनऊ सुपर जाएंट्स vs गुजरात टाइटन्स