Skip to main content

डूँगर महाविद्यालय में 12 से 15 फरवरी तक छात्राओं को मिलेगा प्रशिक्षण

आरएनई,बीकानेर। 

राजकीय डूँगर महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार रांकावत ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12 से 15 फरवरी 2024 तक महाविद्यालयी छात्राओं में वित्तीय जागरूकता, महिला अधिकारिता कानून, आत्मरक्षा एवम महिला स्वास्थ्य की जागृति हेतु महिला प्रकोष्ठ ,राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय की नियमित छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि यह सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाए जाने की दिशा में एक नवाचारी व प्रगतिशील कदम है। इस हेतु महाविद्यालय की बेटियों को अधिक से अधिक संख्या में इन प्रशिक्षणों में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए। इस प्रशिक्षण की आवश्यक जानकारी हेतु छात्राएं महिला प्रकोष्ठ, राजकीय डूँगर महाविद्यालय में शीघ्र संपर्क कर अपना पंजीकरण करवाएं।