Skip to main content

पुलिस ने स्विजरलैंड दूतावास को मौत की सूचना दी

आरएनई,स्टेट बुरों। 

राजस्थान के झुंझुनूं की हेरिटेज सिटी मंडावा में विदेशी सैलानी की मौत की खबर है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग सका। मृतक विदेशी सैलानी के शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने स्विजरलैंड दूतावास को मौत की सूचना दे दी है।ये है पूरा मामला

झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी रोहिताश्व देवेंदा ने बताया कि 6 फरवरी की शाम को स्विट्ज़रलैण्ड की 78 वर्षीय जेनी मोरल अपने दो अन्य साथियों के साथ मंडावा के होटल में रुकी थी। आज सुबह कमरा नंबर 224 में जेनी मोरल अचेत अवस्था में मिली।जिसके बाद उनके साथियों ने रिसेप्शन पर इसकी सूचना दी। रिसेप्शन ने तुरंत डॉक्टर को कमरे में भेजा। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जानकारी ली।

मंडावा पुलिस ने मृतक जेनी मोरल के शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक विदेशी पर्यटक जेनी मोरल की सूचना स्विजरलैंड दूतावास को भी दी गई है. होटल मैनेजर ने रिपोर्ट दी हैं. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।