टाइटन्स ने 3 विकेट से हराया
RNE, SPORTS DESK
मैच नम्बर 24 RR VS GT जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया । गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी । राजस्थान ने 42 रन पर 2 विकेट खो दिए।
संजू – पराग ने 130 रन जोड़े
इसके बाद रियान पराग(76) व कप्तान संजू सैमसन (68*) के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी वजह से राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
गुजरात की ओर से राशिद खान, उमेश यादव व मोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली
कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी
जवाब में गुजरात टाइटन्स के ओपनर्स साई सुदर्शन(35) व कप्तान गिल के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद वेड व अभिनव मनोहर के विकेट जल्दी गिर जाने से गुजरात का स्कोर 79-3 हो गया। इसके बाद विजय शंकर (16) का विकेट गिरा तब गुजरात का स्कोर 111-4 14 ओवर के बाद था । गिल उस समय क्रीज पर थे और गुजरात के नजरिए से मैच फंस गया था । यहां से 6 ओवर में 86 रन और गुजरात टाइटन्स को बनाने थे। 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसे गिल और 72 रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए।
राशिद-तेवतिया ने पलटा मैच
इसके बाद राशिद के 11 गेंदों में 24 रन व तेवतिया के 11 गेंदों में 22 रन पर रन आउट हुए तब गुजरात को अंतिम गेंद में 2 रन की जरूरत थी । अंतिम गेंद पर राशिद खान ने चौका जड़ा और गुजरात ने 3 विकेट से मैच जीत लिया । राजस्थान ने इस सीजन में पहला मैच हारा।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से गेंदबाज कुलदीप सेन 3,आवेश खान 1 व युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवर में 8 रन दिए और बोल्ट के स्पेल के 2 ओवर बाकी होने के बावजूद कप्तान सेमसन द्वारा बोल्ट से ओवर न कराना आश्चर्यजनक जरूर रहा।
प्लेयर ऑफ द मैच
गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी राशिद खान को आलराऊंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियन्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का मैच नम्बर 25 खेला जायेगा।