Skip to main content

बूंदों की बग्घी में आई मां कात्यायनी की सवारी: छठे नवरात्रा को पौ फटते ही मेघों ने शुरू किया राग मल्हार

  • लगातार तीन दिन 40 पार रहे तापमान में आई बड़ी गिरावट, सुहाना हुआ रविवार

RNE, BIKANER .

राजस्थान में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि एकबारगी गरमी छू-मंतर हो गई है। जगह-जगह हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। खासतौर पर पश्चिम राजस्थान में जहां तापमान 40डिग्री से ऊपर जाने के कारण लू जैसे हालात बनने लगे थे वहां बूंदों ने राहत बरसाई है। इसके साथ ही बीकानेर बिजली गिरने की दो घटनाएँ भी सामने आई हैं। इनमें से एक में जहां युवक की मौत हो गई वही दूसरी घटना में 10 लोग घायल हो गए जिन्हें हॉस्पिटल लाया गया।

बीकानेर की बात करें तो यहां लगातार तीन दिन तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। शुक्रवार शाम को आए बादलों ने कुछ राहत दी और शनिवार को बौछारों ने शहर की सड़कें भिगोई। यह क्रम रविवार को पौ फटते ही और तेज हो गया। अलसुबह ऐसी झड़ी लगी कि सारी गर्मी काफूर हो गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में बीकानेर में 17.8 मिमी यानी लगभग 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस लिहाज से देखें तो बीते 24 घंटें में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में हुई है। ऐसे मे शुक्रवार शाम को आए बादलों ने शनिवार-रविवार दो दिन बरसात कर भड्डरी के बारिश से जोड़े एक दोहे की पुष्टि की है।

इस दोहे में कहा गया है :

सुकरवार री बादळी रेवै सनीसर छाय
डंक कहे सुण भड्डरी, बिन बरस्यां नीं जाय।।

मतलब यह कि शुक्रवार को जो बादल आते हैं वे शनिवार को भी छाये रहते हैं तो बरसात किये बगैर नहीं लौट सकते।

मौसम का यलो अलर्ट :

मौसम विभाग ने आज भी बीकानेर के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। कल की बारिश व आज सुबह की बरसात ने पारा 10 डिग्री के आसपास गिरा दिया। जिससे कल से लोगों को गर्मी से पूरी राहत मिली है।

कल बीकानेर शहर व गांवों में जमकर बादल बरसे जिससे लोगों को बहुत राहत मिली। शहर में हालांकि थोड़ी बरसात ने ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कों पर कचरा पसर गया। चुनाव प्रचार करने वालों को भी बारिश के कारण थमना पड़ा।
कल बीकानेर में 13.4 मिलीमीटर बरसात हुई जिससे अधिकतम तापमान गिरकर 30.3 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आज भी बादल छायेंगे और बूंदाबांदी होगी। इसी कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां भी हुई बारिश :

बीकनेर के साथ ही अजमेर, सीकर, जोधपुर, फतेहपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, जयपुर, करौली, झालावाड़ा आदि जिलों में भी बारिश हुई। बीकानेर जिले में लूणकरणसर, कोलायत, नोखा, पूगल, बीकानेर शहर एवं बीकानेर तहसील कम-ज्यादा बारिश दर्ज की गई।