Skip to main content

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्र भेज मतदाताओं को किया प्रेरित

आरएनई,बीकानेर।

जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं को पत्र लिखकर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार के उपयोग का आह्वान किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र के महापर्व (लोकसभा आम चुनाव 2024) के तहत 19 अप्रैल को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक जिले के 1 हजार 685 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना हैं। ‘चुनाव का यह पर्व, देश का गर्व’ है।

इसमें प्रत्येक मतदाता की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने लिखा है कि चार माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में 74.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें 76.43 प्रतिशत पुरूष तथा 72.49 प्रतिशत महिला मतदाता सम्मिलित रहे। वहीं वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में सिर्फ 56.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें महिला मतदान प्रतिशत सिर्फ 52.24 रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि अपनी कला, संस्कृति, परम्पराओं, खाद्य उत्पादों और आपसी सद्भाव के कारण देशभर में विशेष पहचान रखने वाले बीकानेर जिले की कम मतदान की पहचान को मिटाने में सहयोग करें। इसके मद्देनजर उन्होंने जिले के सभी सजग मतदाताओं विशेषकर बहिनों और बेटियों का आह्वान किया है कि वे स्वयं मतदान करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। अधिक से अधिक मतदान करके ही हम लोकतांत्रिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बीकानेर के मतदाता इस बार अधिक से अधिक मतदान करते हुए नया इतिहास रचेंगे।