Loksabha Election 2024 : EFE के हुगो को जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने चुनावी बारीकियां बताई, RNE रिपोर्टर मनोज कुमार साथ रहे
आरएनई, बीकानेर।
भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव को देखने-समझने दुनियाभर से आए चुनिंदा मीडियाकर्मियों में से एक स्पेनिश न्यूज एजेंसी EFE के जर्नलिस्ट हुगो बार्सिया क्रिस्टोबल ने बीकानेर में लोकसभा चुनाव को करीब से देखा। जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने जहां चुनाव के दिन उन्हें मतदान के बारीकियाँ बताई वहीं Rudra News Express के रिपोर्टर मनोज कुमार ने भी चुनावी कवरेज पर अनुभव साझा किए।
हुगो ने ऊंट गाड़ों पर वोट देने आ रहे लोगों के साथ ही शादी के बाद सीधे वोट देने आ रहे दुल्हा-दुल्हनों का पोलिंग बूथ पर पहुंचना रोमांचक बताया। जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि हुगो सहित विदेशी मीडिया के कई प्रतिनिधि देश में लोकतंत्र के महापर्व को देखने और कवरेज करने आए हैं।
बीकानेर में मेहमान पत्रकार का सम्मान :
लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित रिपोर्टिंग के बीकानेर में तीन दिन रहने वाले स्पेनिश पत्रकार हुगो बार्सिया क्रिस्टोबल का शनिवार को सम्मान किया गया। राजकीय चोपड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भौतिक विज्ञान के शिक्षक एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित शिक्षक करनीदान कच्छावाह ने हुगो को पेंसिल स्केच भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान हुगो ने भारत की निर्वाचन प्रणाली और चुनाव कार्यक्रम को सराहा। उल्लेखनीय है कि कच्छावाह स्वीप गतिविधियों से लगातार जुड़े रहे हैं। पूर्व में भी उन्होने चित्रों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया था।
जानिये किस न्यूज एजेंसी के प्रतिनिधि हैं हुगो :
EFE स्पेनिश भाषा की मल्टीमीडिया समाचार एजेंसी है और एसोसिएटेड प्रेस, रॉयटर्स और एजेंस फ्रांस-प्रेस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायर सेवा है। ईएफई की स्थापना 1939 में रेमन सेरानो सूनेर द्वारा की गई थी, जो तत्कालीन फ्रेंकोइस्ट गुट के आंतरिक मंत्री थे। ईएफई ऐसी समाचार एजेंसी है जो प्रेस, रेडियो, टेलीविजन और इंटरनेट के समाचार मीडिया में सूचना के सभी क्षेत्रों को कवर करती है। यह प्रति वर्ष लगभग 30 लाख समाचार वितरित करती है।