बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता से ‘धरती बचाओ जीवन बचाओ’ का संदेश दिया
आरएनई, नोखा।
लव फन लर्न स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा प्ले ग्रुप से सीनियर केजी तक के बच्चों की ‘पृथ्वी में रंग भरो’ एक्टिविटी का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के फन गेम्स और कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों का पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने ‘धरती बचाओ जीवन बचाओ’ का संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताया। स्कूल के चैयरमैन नारायण बाहेती ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है।
स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। फन गेम्स के सभी विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का रिजल्ट कल बताया जायेगा।