Skip to main content

UTTARAKHAND : सेना को बुलाया, दहशत का माहौल

RNE, NETWORK .

जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया और आग की लपटें आवासीय कॉलोनी तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया गया है। मामला उत्तराखंड के नैनीताल का है। आग को चपेट में आने से हाई कोर्ट कॉलोनी में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के जिला मुख्यालय के पास लगी आग से पाइंस इलाके में स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी के निवासियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इससे यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने बताया कि “आग ने द पाइंस के पास स्थित एक पुराने और खाली घर को अपनी चपेट में ले लिया है।

इससे हाई कोर्ट कॉलोनी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह खतरनाक रूप से इमारतों के करीब पहुंच गई है। शाम से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।” आग के पाइंस इलाके के पास स्थित सेना के संवेदनशील ठिकानों तक पहुंचने की आशंका है।

जंगल में लगी आग के कारण नैनीताल जिला प्रशासन ने नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया है। आग बुझाने के लिए नैनीताल प्रशासन ने 42 कर्मियों को तैनात किया है. नैनीताल के प्रभागीय वन अधिकारी चन्द्रशेखर जोशी ने मीडिया को बताया, “हमने आग बुझाने के लिए मनोरा रेंज के 40 कर्मियों और दो वन रेंजरों को तैनात किया है।

उत्तराखंड के वन विभाग ने कहा है कि 24 घंटों में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में जंगल में आग लगने की 26 और गढ़वाल क्षेत्र में पांच घटनाएं सामने आईं। आग के कारण 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।