Skip to main content

दोनों परीक्षाएं 16 जून को होगी, अभ्यर्थियों ने यूजीसी से की डेट बदलने की मांग

आरएनई, बीकानेर

यूजीसी की नेट जेआरएफ और यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथियां टकरा गई है। दोनों परीक्षाओं की एक ही तिथि है। इससे इन दोनों परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

दोनों परीक्षाएं 16 जून को होगी। इस स्थिति में आवेदक किसी एक परीक्षा में ही शामिल हो सकेंगे। देश भर से अभ्यर्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूपीएससी को पत्र लिखकर परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है। पूर्व में यूपीएससी ने वर्ष 2024 के परीक्षा कैलेंडर में सिविल सेवा परीक्षा 26 मई को कराना तय किया था।

लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण संशोधित कैलेंडर जारी कर इसकी तिथि 16 जून तय की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून को कराना तय किया है।