60 प्रतिशत से कम मतदान वाली सीटों पर पार्टी पूरी जांच के साथ आवश्यक कार्यवाही भी करेगी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राज्य में कम मतदान को लेकर भाजपा चिंतित है और इसे गंभीरता से ले रही है। जिन सीटों पर कम मतदान हुआ है उन सीटों की पार्टी पूरी जांच करेगी और आवश्यक कार्यवाही भी करेगी।
भाजपा ने इन कम मतदान वाली सीटों पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का होम वर्क चेक करना शुरू कर दिया है। जिन सीटों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां ये जांच की जा रही है। ऐसी राज्य की 13 सीटे हैं। करौली धौलपुर में सबसे कम मतदान हुआ है।
पहले चरण में झुंझनु, जयपुर ग्रामीण, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, बीकानेर, नागौर और दूसरे चरण में टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, राजसमंद सीट शामिल हैं। चुनाव प्रबंधन टीम ने इन सीटों के लोकसभा प्रभारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।
जिसमें ये भी पूछा गया है कि यहां किसी नेता, कार्यकर्ता ने असहयोग तो नहीं किया। झुंझनु सीट पर तो पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 10 प्रतिशत से ज्यादा कम मतदान हुआ। पार्टी ने इसे गम्भीरता से लिया है।