Skip to main content

बम देखने ग्रामीणों का लगा तांता, बीएसएफ की टीम ने बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया

आरएनई,बीकानेर। 

खेत में बम मिलने से हड़कंप मच गया । बम देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और बीएसएफ की टीम ने बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है।

मामला अनूपगढ़ जिले के गांव 77 जीबी का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत मालिक अवतार सिंह ने बम की सूचना पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला को दी की उसके खेत में बमनुमा कोई लोहे की वस्तु पड़ी है।

सूचना के बाद अनूपगढ़ थाना अधिकारी अनिल कुमार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया। थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यह हैंड ग्रेनाइड एचई-36 है और इसकी पिन निकली हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि यह बम काफी पुराना है जिस पर काफी जंग लगी हुई है। संभवतः काफी पुराना और जंग लगी होने की वजह से ही यह फटा नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि यह बम काफी वर्षों पहले मॉक ड्रिल के लिए उपयोग में लिया गया हो सकता है।

थानाधिकारी ने बताया कि बम मिलने की सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दे दी गई है, जिसके बाद उन्होंने इसका निरीक्षण कर लिया है। पुलिस ने बम को खेत में ही खड्डा खुदवाकर सुरक्षित रखवाया है।