Skip to main content

समिति ने खिलाड़ियों को दी सीख, मांझे से पशु एवं पक्षी किसी को भी क्षति ना पहुंचे

आरएनई, बीकानेर।

मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा अपने खिलाड़ियों को (बॉयज और गर्ल्स दोनों) को अक्षय तृतीया एवं बीकानेर स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पतंगों का वितरण किया गया ।

समिति के पदाधिकारी ने क्रमशः भरत पुरोहित, दिलीप जोशी ,नंदकिशोर पुरोहित (द फोरकास्ट हाउस) आदि ने बच्चों को पतंगे भेंट देकर शुभकामनाएं प्रेषित की । समिति से जुड़े नंदकिशोर पुरोहित ने बताया कि हमें पतंग उडाने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखना है कि मांझे से कोई पशु एवं पक्षी को क्षति ना पहुंचे ।

दिलीप जोशी ने खिलाड़ियों को कहा कि मांझा कहीं सड़क पर, ग्राउंड में लावारिस अवस्था में हो तो उसे इकट्ठा करके खिलाड़ी कूड़ेदान में डालें, इससे मनुष्य, पशु एवं पक्षी किसी को भी क्षति ना पहुंचे।

भरत पुरोहित ने आए हुए सभी पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया एवं यह आश्वासन दिया की बच्ची क्लब फुटबॉल समिति समय-समय पर ऐसे आयोजन करवा कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी।

मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि समिति ऐसे आयोजन समय समय पर करवाती आई है जिससे खिलाड़ियो को अलग अलग गतिविधि देखने को मिलती है । इस अवसर पर प्रशिक्षक बुंदेला सिंह, विनोद धागा, देवेंद्र पुरोहित , एवं आशीष किराडू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।