Skip to main content

कांग्रेस नेता बेनीवाल ने प्रशासन से की वार्ता

आरएनई, लूणकरनसर।

कस्बे में आम सड़क व मुख्य बाजार में ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण के तहत चलाए गए अभियान में प्रभावित हुए परिवारों को रोजगार के लिए स्थाई जगह देने के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बेनीवाल ने प्रशासन से वार्ता कर अवगत करवाया।

बेनीवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रभावित हुए परिवारों के सामने रोजी-रोजी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि कई सालों से कमजोर तबके के लोग सड़कों के किनारे, रेहड़ी, थड़ी, ठैला, खोखा आदि लगाकर अपनी आजीविका चला रहे थे, लेकिन बिना किसी प्लानिंग के अतिक्रमण हटाने से दर्जनों परिवारों का रोजगार छिन गया है।

बेनीवाल ने प्रशासन का बताया कि कस्बा बड़ा हो रहा है तथा लोगों को आवागमन की सुविधा मिलनी चाहिए। अतिक्रमण के खिलाफ पंचायत व प्रशासन को पहले से सजग रहना चाहिए।

उन्होंने अतिक्रमण की कार्रवाई में प्रभावित हुए परिवारों का सर्वे करवाकर स्थायी रोजगार के लिए कोई स्थान उपलब्ध करवाना चाहिए। इससे अतिक्रमण से प्रभावित हुए लोग रोजगार से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।