झारखंड में मिले करोड़ों कैश से जुड़ा मामला
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
झारखंड सरकार पर ईडी की निरंतर कार्यवाही जारी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार है और अब झारखंड सरकार के एक मंत्री आलमगीर को भी ईडी ने समन भेज दिया है।
आलमगीर सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री है और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। झारखंड के मंत्री व कांग्रेस नेता आलमगीर को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए 14 मई को तलब किया है।
ईडी ने आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक के फ्लैट से 32 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था। उसी मामले में पूछताछ के लिए आलमगीर को ईडी ने समन भेजा है।