अभ्यर्थियों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन की तिथि को 19 मई तक बढ़ाया
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2024 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि इस परीक्षा में बैठने वालों के लिए बढ़ा दी है। ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है।
नई सूचना के अनुसार अभ्यर्थी अब 19 मई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई थी। तब कई अभ्यर्थियों ने इस तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर इसे 19 मई तक बढ़ाया गया है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि को भी अब बढ़ा दिया गया है। नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब आवेदन फॉर्म में करेक्शन 21 से 23 मई तक कर सकेंगे।