Skip to main content

दो केंद्र शासित प्रदेश सहित 8 राज्यों की 49 सीटों पर कल होगा मतदान

** 49 सीटों पर इस चरण में होगा मतदान
** राहुल, स्मृति, राजनाथ सिंह, रोहिणी के क्षेत्र शामिल
** 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कल पड़ेंगे वोट

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कल रविवार को देश की 49 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इन सीटों में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों की सीटें शामिल है। इन सीटों पर चुनाव प्रचार कल शाम थम गया था।

पांचवें चरण में आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा। इनमें महाराष्ट्र की 13, बिहार की 5, ओडिसा की 5, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू और कश्मीर की 1, झारखंड की 3 और लद्दाख की 1 सीट शामिल है। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में है। इन सीटों पर कल सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी जो शाम को 6 बजे तक चलेगी। मतदान केंद्रों पर यदि लाइन लगी है तो वोटिंग समय के बाद भी वोटरों को वोट देने की सुविधा होगी।

हाईप्रोफाइल सीटें है इस चरण में
चुनाव के पांचवे चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटें शामिल है, इस कारण इस चरण पर सब की नजरें टिकी है। इस चरण में राहुल, स्मृति, राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां चुनावी मैदान में है।

राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वो वायनाड से भी लड़े हैं जहां मतदान हो गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में है। इनके अलावा लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कैसरगंज से ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, बिहार की सारण सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, हाजीपुर से चिराग पासवान, मुंबई उत्तर से मंत्री पीयूष गोयल और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला चुनावी मैदान में है।