मतदान करने पर बच्चों को अतिरिक्त मार्क्स, मुंबई के रेस्त्रां में 20 फीसदी छूट
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान कल है। चुनाव आयोग लगातार प्रयास करने के बाद भी वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा सका है। आयोग अधिकाधिक मतदान के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग की मेहनत को लखनऊ व मुंबई में अब रोचक तरीके का सहयोग मिला है। उम्मीद है इस सुविधा से वहां मतदान बढ़े।
पेरेंट्स डालेंगे वोट तो बच्चों को एक्स्ट्रा मार्क्स, स्टाफ को भी लाभ
वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्कूलों ने अनूठी पहल की है। इस पहल के अनुसार माता पिता ने यदि वोट डाला है तो उनके बच्चों को परीक्षा में 10 एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जायेंगे। वहीं चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले स्कूल स्टाफ को एक दिन की अतिरिक्त सेलरी दी जायेगी। लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज स्कूल प्रशासन के अनुसार ये 10 नम्बर किसी एक विषय मे या फिर मिलाजुलाकर टोटल में भी जुड़ सकते हैं।
मुंबई के रेस्त्रां में 20 प्रतिशत छूट
मुंबई के सभी रेस्त्रां ने वोटिंग के दिन रेस्त्रां में खाना खाने आने वाले लोगों को कुल बिल मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। छूट सिर्फ मुंबई के निवासियों को मिलेगी। इसके लिए लोगों को अपनी अंगुली पर वोट डालने की पहचान स्याही का निशान दिखाना होगा।